क्या जिंदगी को आप बनाए है, कि आप हार गये । जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है प्राणवायु जो ईश्वर से प्राप्त होता है । आप अपने जीवन के लिए किए ही क्या है, जो हार गये । जीवन जीने के लिए जो कुछ भी चाहिए । वह सब ईश्वर से प्राप्त होता है । चाहे वह अन्न हो या फिर पानी हो या फिर वायु । अब आप कहेगे कि अन्न तो हम उपजते है । अगर ईश्वर समय पर वर्षा ना कराए, वायु ना कराए, सूर्य का प्रकाश ना दे तो क्या आप फसल उगा पायेगे, नहीं! तो फिर आपने क्या किया । इसलिए यह जीवन हमें ईश्वर ने प्रदान किया है । और जब ईश्वर ने हमें जीवन दे दिया है, तो हमारा धर्म है कि हम अपने कर्म को करे । जो ईश्वर ने प्रदान किया । हाँ ये अलग बात है कि कभी-कभी हमारे जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ जाते है इसका मतलब ये नहीं होता की हम अपने जीवन से हार जाए या अपने आप को खत्म कर ले । जो व्यक्ति ऐसा कदम उठाता है उससे ईश्वर नराज हो जाते है ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.