कुछ अच्छा न लगे तो कुछ करने की जरूरत नहीं है । बल्कि समझने की जरूरत है ।
अब आप सोचेगे कि क्या समझने कि जरूरत है ?
तो समझने कि यह जरूरत है, कि हमें कुछ अच्छा क्यों नहीं लगता ?
हमें कुछ अच्छा इसलिए नहीं लगता है, क्योंकि उस समय हम कुछ इच्छा किये होते है जो पुरा नहीं हुआ । इसलिए हमें कुछ अच्छा नहीं लगता है ।
दोस्तों,
कोई भी इंसान ऐसा नहीं है, जो हर समय कुछ-न-कुछ चाह ना करता हो । हर कोई हर समय कुछ ना कुछ चाहता है । अब आप सोचे जो आप दिन भर चाह करते है । क्या वह सब पुरा हो सकता है ?
नहीं हो सकता है ।
और जब आप जो सोचते है । वह पुरा नहीं होता तो आप दुखी हो जाते है ।
निराश हो जाते है ।
आपको कुछ अच्छा नहीं लगता है ।
मन बहुत परेशान हो जाता है ।
और जाने क्या-क्या ।
इसलिए अपने चाह यानि इच्छा पर काबु रखिए । सब कुछ अच्छा लगने लगेगा ।