Success का मतलब आप क्या समझते है । अधिक पैसा हो जाना या जो आप इच्छा किये उसे पा लेना ।
या कोई सरकारी नौकरी पा लेना ।
क्या इसी को Success समझते है ?
दोस्तों ऐसे बहुत सारे Success व्यक्ति है लेकिन क्या वो अपने लाइफ में खुश है ?
क्या वो अपना लाइफ सुकुन से जी पा रहे है ?
अगर अधिक पैसा होना,
नाम होना,
सरकारी नौकरी होना ।
यदि Success है ।
तो वो सभी व्यक्ति जो Success है । फिर अपने जीवन में परेशान क्यों है ?
दोस्तों, हम सब Success का मतलब गलत समझ चुके है ।
अच्छा आप से एक सवाल है?
ये जो आप Success चाहते है, तो इससे आपकी क्या उम्मीद होती है ?
यही न कि “मेरे पास बहुत अधिक पैसा हो ।” मेरा नाम हो । मुझे दुनिया जाने । मेरा हर कोई इज्जत करें । मै अपना जीवन अच्छा से जी सकु । जो चाहु वो पुरा हो जाए । मेरे पास गाड़ी हो, बंगला हो Extra Extra …………….. ।
अब थोड़ा इन वाक्यों पर गौर करे ।
क्या इसे पाने के बाद आप वही रूक जाते है या फिर आगे और पाना चाहते है । जाहिर सी बात है आगे और पाना चाहते है । अब आप बताइए इसे क्या कहते है ?
यही जो आपका डिमान्ड एक के एक बढ़ते जा रहा उसे ।
इसे कहते है इच्छा जो कभी खत्म नहीं होता ।
और न ही किसी इंसान को सुकुन से जीने देता है । और जब तक ये इच्छा आपके पास रहेगा । तब तक आप अपने जीवन में परेशान, हताश, निराश और डिप्रेशन के शिकार होते रहेगे ।
इसलिए अगर आप अपने जीवन में जीवन में Success होना चाहते है तो अपने इच्छाओं को रोकने में Success होईए ।