पढ़ा हुआ याद नहीं रहने का कारण सिर्फ यह है, कि आप एकाग्र हो कर पढ़ाई नहीं करते है ।
क्योंकि
प्रत्येक व्यक्ति का दिमाग का पावर एक-सा ही है । तो फिर आप कहेगे कि अगर ऐसा है तो सब एक जैसे तेज क्यों नहीं है ।
इसका कारण है “सोच” जिसे English में (Thinking) कहते है ।
अब होता यह है कि बच्चे या फिर कोई भी जब पढ़ने बैठते है, तो उस समय वो अपने मन में बहुत ज्यादा Thinking करते है । जिसके कारण उनका ध्यान कई जगहों पर भटक जाता है, इसलिए वो पढ़ाई पर पुरा फोकस नहीं कर पाते है । जिसके कारण न तो वह ठीक से याद कर पाते है, और अगर याद हो भी गया तो कुछ समय में ही भुल जाते है ।